OVERALL 18 YEAR(3 yrs MS+15 yrs post -MS) OF COMPREHENSIVE EXPERIENCE
PERFORMED MORE THAN 20000 PHACO CATARACT SURGERIES
SPECIALLY TRAINED IN MICS, PREMIUM IOL(TORIC/MULTIFOCAL/CRV LENSES)
EXPERTISE IN HANDLING COMPLICATED CATARACT CASES
SPECIALISED ADVANCED GLAUCOMA CARE WITH HIGH SUCCESS RATE IN GLAUCOMA SURGERIES
EXTENSIVE EXPERIENCE IN REFRACTIVE SURGERIES (ICL, LASIK)
SPECIAL INTEREST IN KERTOPLASTY AND MEDICAL RETINA AS WELL AS LASER
डॉक्टर महावीर दत्तानी 2005 से कार्यरत मोतियाबिंद के अत्यंत अनुभवी सर्जन है। उन्होंने मोतियाबिंद के ऑपरेशन की विशेष ट्रेनिंग अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुंबई के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ श्री डॉ कुलीन कोठारी के अंतर्गत प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने गुजरात के ट्रस्ट मैं हज़रो लेसर (फेको)मोतिया के ऑपरेशन किये। उन्हें सुक्ष्म २mm MICS यानि के बिना चीरा , बिना ताका, बिना पट्टी दर्द रहित मोतियाबिंद के ऑपरेशन मैं महारथ हासिल की है। अब तक उन्होंने २०००० से भी ज्यादा आधुनिक मोतियाबिंद के सफलतम ऑपरेशन कर देश के सर्वोत्तम मोतियाबिंद विशेषज्ञों में अपनी जगह बनके इंदौर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कई डॉक्टरों को फेको ट्रेनिंग प्रदान की है जिनमे AIIMS के डॉक्टर भी शामिल है।
बच्चो मैं होने वाले मोतियाबिंद- पीडियाट्रिक कातरक्त (pediatric cataract ) का भी उनको सर्वाधिक अनुभव है।
आँख के नाख़ूने के बिना इंजेक्शन बिना ताका के ऑपरेशन से कई मरीजों के किकी की रौशनी उन्होंने बचाकर आँखों नया जिकानदान दिया है।
शुरू से ही उनकी रूचि कालापानी जइसे द्रष्टिचोर भी कहा जाता है उसमे रही है। डॉ कुलीन कोठरी के यहाँ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कालापानी विशेषज्ञ डॉ राजुल पारीख की निगरानी मैं उन्होंने कालापानी की विशेष तालीम ली और कालापानी के इलाज मैं उन्होंने महारथ हासिल की।
इसके अलावा चश्मे के नंबर उतरने के लिए की जाने वाली शास्त्रक्रियाए जैसे की लेसिक, आईसीएल IOL एक्सचेंज वगेरे जिसमे निपुणता प्राप्त डॉक्टर गिने चुने है। उन्होंने पिछले १२ सालो मैं ५००० हज़ार से भी ज्यादा नौ जवानो को नाकि चश्मे से मुक्त दिया बल्कि उनके सपनो को नयी उड़ान दी है। उसमे आधे से लेकर २५ नंबर तक के चश्मे के नंबर हटाए गए है। उन्होंने हर तरह की lasik का अनुभव है जैसे के स्टैण्डर्ड, कस्टमाइस्ड , ऑप्टिमाइस्ड , ब्लेड रहित, PRK, टोपो गाइडेड हो या वेवफ्रंट गाइडेड, वगेरे।
आँख के अन्य रोग जैसे की रेटिना , CORNEA, SQUINT, LAZY EYES का बखूबी इलाज कर लेते है। आज कल, अगर सही समय पर इलाज हो तो अच्छी दवाइया , इंजेक्शन और लेज़र के वरदान से आँख के पड़े के ज्यादातर केस बिना ऑपरेशन से ही बचाये जा सकते है।